विकास कुमार।
हरियाणा क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की हत्या कर फरार हुए बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। मुठभेड़ में आरोपी बदमाश के हाथ में भी गोली लगी है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। वही मृतक सिपाही संदीप कुमार की मौत के बाद हरियाणा पुलिस के सीनियर अधिकारी हरिद्वार पहुंच गए हैं। आरोपी बदमाश अंशुल को रोड़ी बेलवाला मैदान से पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार 28 सितंबर को फरीदाबाद के किराना कारोबारी से डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश लाखों की नकदी और जेवरात लूट कर फरार हो गए थे। फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों का पीछा कर रही थी और पीछा करते हुए हरिद्वार तक पहुंच गई।
यहां पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ लिया और उन्हें पकड़कर पांचवें बदमाश का इंतजार कर रही थी। इस बीच अंशुल जो पुलिस की हिरासत में था उसने अपने जूते में छुपाई हुई पिस्टल को निकाला और सिपाही संदीप कुमार के गर्दन में गोली मार दी। अंशुल मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। हालांकि उसके हाथ में गोली लगी थी। स्थानीय पुलिस को जानकारी लगने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को की नाकेबंदी कर दी कुछ घंटों बाद अंशुल को रोड़ी बेलवाला मैदान से पकड़ लिया गया। वही दूसरी और संदीप कुमार को निजी अस्पताल कनखल में लाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।