पर्यटकों को स्मैक तस्करी करने वाली शातिर तस्कर रेखा गिरफ्तार, एक साथी भी पकड़ा

wife murdered husband over sex relation with lover
शेयर करें !

विकास कुमार।

ऋषिकेश पुलिस ने ऋषिकेश में राफ्टिंग और कैंपिंग के लिए आने वाले पर्यटकों को स्मैक की तस्करी करने वाली शातिर तस्कर रेखा साहनी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से स्मैक भी बरामद की गई है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि स्मैक को यूपी के बरेली से उत्तराखंड लाकर ऋषिकेश में आने वाले पर्यटकों को महंगे दामों पर मुहैया कराई जाती थी।

पुलिस ने बताया कि रेखा साहनी इससे पहले भी तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है। पहले रेखा शराब की तस्करी करती थी। लेकिन बाद में स्मैक के चलन बढ़ जाने से स्मैक की तस्करी के धंधे में उतर आई। उसके जिस साथी को पुलिस ने पकड़ा है वह भी यूपी का रहने वाला है। फिलहाल उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि रेखा साहनी निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून और मार्कंडेय जयसवाल निवासी ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। ऋषिकेश में राफ्टिंग परिजन शुरू हो गया है और बड़ी संख्या में पर्यटक ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं जिसका फायदा तस्कर उठाने में लगे हैं।