IMG 20210926 WA0026

आज़ादी का अमृत महोत्सव: पंजाबी महासभा ने किया सैनिकों का सम्मान

विकास कुमार।

स्वतंत्र भारत की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इटानगर से दिल्ली राजघाट तक निकाली जा रही भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की साइकिल रैली रविवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद से होती हुई हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार में पंजाबी महासभा के प्रतिनिधियों ने साइकिल रैली का जोरदार स्वागत किया और मध्य हरिद्वार के एक होटल में उनका सम्मान किया। हालांकि इस मौके पर प्रशासनिक अमले का कोई अफसर उपस्थित नहीं था। जिसको लेकर आईटीबीपी के जवानों में भी निराशा साफ देखने को मिल रही थी। जवानों ने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में इस बात को साझा भी किया। वही पंजाबी महासभा की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में दिखे जोश से आइटीबीपी के जवान खासे उत्साहित दिखे।

यही नही पंजाबी महासभा ने सैनिकों के रात्रि में ठहरने की व्यवस्था भी की।महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि देश के जवान जब सीमा पर सुरक्षा करते हैं तो हम आराम से चैन की नींद सो पाते हैं। ऐसे में जब आइटीबीपी के जवान साइकिल रैली निकालकर हरिद्वार पहुंचे हैं तो हर किसी का यह दायित्व बनता है कि वह सैनिकों का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में हम जिसे भी कह सकते थे वो सभी लोग सम्मान समारोह में पहुंचे और सैनिकों का मनोबल बढाया। इस मौके पर समाजसेवी पंकज छाबड़ा, डॉ विशाल गर्ग, युवा नेता सचिन अरोड़ा, जगदीश लाल पाहवा, कामिनी सदाना, कंचन तनेजा, प्रीति पांधी, राजू ओबरॉय, राम अरोडा, प्रवीण गाबा आदि शामिल रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *