विकास कुमार।
हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर कोतवाली थाना क्षेत्र 11 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर आरोप है कि बच्ची को बाजार से घर लौटते वक्त लिफ्ट देने के बहाने दोनों बच्ची को सुनसान जगह ले गए जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया।
बच्ची ने आपबीती घर लौट कर परिजनों को बताई जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं बच्ची का मेडिकल कराने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जवालापुर कोतवाली थाना प्रभारी सीसी नैथानी ने बताया कि आरोपी वकार पुत्र इस्थिखार और फरीद पुत्र इसरार निवासी ग्राम इब्राहिमपुर लक्सर बच्ची को बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने उसे सुभाष नगर में पर सुनसान जगह ले गए। जहां बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 376, 506, 34 व पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है।