विकास कुमार।
गंगा नदी में नोएडा और हरियाणा के तीन युवकों की गंगा में डूबने से मौत हो गई। पहली घटना हरिद्वार जनपद के कनखल थाना क्षेत्र में हुई जहां हरियाणा के पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर अपर गंगा कैनाल से गुजर रही छोटी नहर में जा गिरी। जिससे एक यात्री राजेश निवासी पानीपत की मौत हो गई जबकि दूसरे यात्री रविंद्र को पुलिस ने बचा लिया। रविंदर को अस्पताल भेजा गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। कनखल कोतवाली पुलिस के मुताबिक दोनों शराब के नशे में थे और उनकी कार अनियंत्रित होकर छोटी नहर में जा गिरी। हालांकि उसमें पानी कम था लेकिन कार पलट गई जिसके कारण राजेश पानी से बाहर नहीं निकल पाया।
एयरटेल कंपनी के मैनेजर और कॉल सेंटर हैड गंगा में डूबे : वहीं दूसरी घटना ऋषिकेश की मुनी की रेती थाना क्षेत्र में तपोवन एरिया में हुई। जहां नोएडा से एयरटेल की एड्राइड कंपनी में काम करने वाले दो अधिकारी गंगा में डूब गए। मुनी की रेती थाना प्रभारी कमल मोहन सिंह भंडारी ने बताया कि 9 लोगों का ग्रुप नोएडा से छुट्टी मनाने के लिए रविवार सुबह ऋषिकेश पहुंचा था। ऋषिकेश पहुंचते ही ग्रुप के एक सदस्य राहुल कुमार ने गंगा का आचमन करना चाहा जिससे उसका पैर फिसल गया और वह गंगा में जा गिरा। उसे डूबता देख ग्रुप के दूसरे सदस्य भानुमूर्ति ने उसे बचाने का प्रयास किया। जिसके कारण भानुमूर्ति भी गंगा में तेज बहाव में बह गया। दोनों देखते ही देखते गंगा में डूब गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों की तलाश की लेकिन अभी तक दोनों में से किसी का शव बरामद नहीं हो पाया है। राहुल कुमार एड्राइड कंपनी में सेंटर हेड था और मूल रूप से बुलंदशहर यूपी का रहने वाला था। जबकि भानुमूर्ति मैनेजर के तौर पर काम करता था और अपने परिवार के साथ पूर्वी दिल्ली में रहता था। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।