विकास कुमार।
रानीपुर थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में बंद पड़े घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए रानीपुर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों आरोपी राजमिस्त्री का काम करते थे और राजमिस्त्री के काम करने के बहाने खाली पड़े मकानों की तो लेकर उनमें रात को चोरी की वारदात करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है।
रानीपुर थाना प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सुमन नगर क्षेत्र मे बंदा नंबर 7 के पास एक निर्माणाधीन मकान के अन्दर से 3 लड़कों 1.वसीम पुत्र जमील निवासी बंदा रोड नाला पार छप्पर वाली मस्जिद के पास रुड़की थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार 2.सचिन पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम केलनपुर थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार तथा 3.अमित पुत्र ब्रह्मपाल मूलनिवासी सुभानपुर थाना खेकड़ा जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल निवासी निकट श्री गणेश धर्म कांटा राजा बिस्कुट रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को चोरी के सामान सहित पकड़ा। बरामद हुए सामान में कोतवाली रानीपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 389/ 2021 धारा 380 भा. द. वि तथा मुकदमा अपराध संख्या 390/ 2021 धारा 380/457 भा.द. वि. मे चोरी गए सामान क्रमशः दो एलईडी टीवी एक स्टैंडिंग फैन तथा एक ग्राडं अपोलो कंपनी का स्टार्टर तथा हुंडई कंपनी का एलइडी तथा एक इंडक्शन है जिसके बारे में तीनों अभियुक्त गणों ने बताया कि उन्होंने पहले दोनों घरों की निगरानी करी थी जिनमें ताला लगा हुआ था और फिर अलग-अलग रात्रि में 12–01 बजे के आसपास मकानों का ताला तोड़कर घर में घुस गए थे और चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उपरोक्त मुकदमों से अलग दो एलईडी टीवी एक लेनोवो कंपनी का लैपटॉप मय चार्जर तथा तीन मोबाइल फोन रेडमी, सैमसंग गुरु, व नोकिआ 3310 भी बरामद हुए पकड़े गए अभियुक्त गणों से बरामद हुए अन्य सामान के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने समान इंद्रलोक कॉलोनी सिडकुल क्षेत्र से चोरी करना बताया इस पर थाना कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा थाना सिडकुल को पूर्ण विवरण बता कर सूचित किया गया एवं थाना सिडकुल से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त गणों से बरामद अन्य दो एलईडी टीवी थाना सिडकुल में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 331/ 2021 धारा 380 /457 भा. द .वि. बनाम अज्ञात थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार से तथा बरामद लेनेवो कंपनी का लैपटॉप व तीन मोबाइल फोन रेडमी, सैमसंग गुरु, व नोकिआ 3310 थाना सिडकुल में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 308/2021 धारा 380/457 भा.द.वी. बनाम अज्ञात थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार में चोरी गया सामान है। अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा आवासीय कॉलोनियों मैं घूम घूम कर बंद मकानों को चिन्हित किया जाता था एवं दो-चार दिन लगातार उसकी निगरानी की जाती थी और रात्रि के समय मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था और सुमन नगर में निर्माणाधीन मकान मैं चोरी का सामान छुपा कर रखते थे । उपरोक्त मुकदमों में चोरी गया सामान बरामद होने पर धारा 411 भाभी की बढ़ोतरी की गई है। अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण
1.वसीम पुत्र जमील निवासी बंदा रोड नाला पार छप्पर वाली मस्जिद के पास रुड़की थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष
2.सचिन पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम केलनपुर थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार उम्र 28 वर्ष
3.अमित पुत्र ब्रह्मपाल मूलनिवासी सुभानपुर थाना खेकड़ा जिला बागपत उत्तर प्रदेश हाल निवासी निकट श्री गणेश धर्म कांटा राजा बिस्कुट रावली महदूद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र 23 वर्ष