Vikas Kumar
कनखल थाना क्षेत्र में मां की डांट से नाराज 17 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है कनखल पुलिस के मुताबिक श्रुति नाम की किशोरी जो 12 वीं क्लास की छात्रा थी को उसकी माँ ने पढ़ाई को लेकर डांट दिया था। जिससे नाराज़ होकर किशोरी ने खुद को कमरे में कैद कर लिया और मां की साड़ी से फांसी लगा ली।
परिजन किशोरी को अस्पताल ले गए जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। बाद में पुलिस जानकारी पर पड़ताल करने पहुँची। पुलिस ने बताया कि घर से कोई सुसाइड नोट नही मिला है लेकिन लड़की के मां की डांट से नाराज़ होकर फाँसी लगाने की बात ही सामने आ रही है।कनखल थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया कि परिवार के लोग मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। ऐसे में आवश्यक कार्रवाई कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था।