BJP woman leader allegedly rape by BJP MLA Suresh Rathore

कथित भाजपा नेत्री ने भाजपा विधायक पर कराया रेप का मुकदमा, ये बताई घटना

विकास कुमार।
हरिद्वार के भाजपा विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ बहदराबाद पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा लिखा है । यह मुकदमा भाजपा नेत्री नहीं लिखवाया है जो खुद को भी मंडल में पदाधिकारी बताती है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने रेप का मुकदमा लिखवाने वाली महिला दो कथित पत्रकारों और उसके पति को ब्लैकमेलिंग के आरोप में जेल भिजवाया था। भाजपा विधायक आरोप था कि रेप के झूठे आरोप लगाकर पीड़िता कौन 3600000 रुपए ठगना चाहती थी ।

इस मामले में उन्होंने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने महिला उसके पति और दो अन्य युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब इस मामले में भाजपा विधायक के खिलाफ महिला ने दुष्कर्म का मुकदमा लीखाया है। महिला का आरोप है की वह क्षेत्र के काम लेकर विधायक सुरेश राठौर के पास गई जहां उन्होंने महिला को झांसे में लेकर उसके साथ रेप किया। यही नहीं भाजपा विधायक ने इसके बाद महिला नेत्री को जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *