Covid treatment under Atal Ayushman scheme

तीसरी लहर का खतरा: सरकार ने जिलाधिकारियों को ये तैयारियां करने के लिए कहा, बच्चों पर फोकस

विकास कुमार।
दूसरी लहर के कहर से अभी जनता उबरी भी नहीं है कि अब तीसरी लहर का खतरा पैदा हो गया है। तीसरी लहर की प्रबल संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए है। सरकारी आदेश में 18 साल तक के बच्चों पर खास फोकस रखने के लिए तैयारी करने कोे कहा गया है। यही नहीं 0 से 18 साल तक के बच्चें जो पहले से किसी रोग या बिमारी से ग्रस्त हैं, उनकी भी सूची पहले से तैयार करने को कहा गया है ताकि समय रहते ऐसे बच्चों को तीसरी लहर की चपेट में आने से बचाया जा सके।

::::::::::::::::
क्या—क्या बोली सरकार
———समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कोविड केयर सेंटर के तौर पर विकसित किया जाए। जहां आक्सीजन बैड व आईसीयू की व्यवस्था कराना है।

———प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेवल वन कोविड केयर सेंटर के रूम में नामित होंगे जहां दस बैड पर आवश्यक उपकरण और दवाईयां उपलब्ध की जाएगी।
———पहले से बीमार बच्चों की सूची तैयार की जाए
———अस्पतालों में आक्सीजन सिलेंंडर और आक्सीजन स्टोरेज टैंक की व्यवस्था की जाए
———अस्पतालों में बाल रोग विशेषज्ञों के खाली पदों पर जल्द तैनाती कर ली जाए
———मल्टी विटामिन व अन्य दवाओं का जल्द से जल्द कर लिया जाए
———सभी अस्पतालों में एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध हो और कोविड जांच में बच्चों की संख्या के प्रतिशत को बढाया जाए
———इसके अलावा सरकार ने जरुरी उपकरणों और एंबुलेंस आदि की व्यवस्था करने के लिए जिलाधिकारियों को लिखा है

खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए संपर्क करें : 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *