चंद्रशेखर जोशी।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों के मृतक आश्रितों को क्या सरकार ₹400000 चार लाख रुपए देगी। इस तरह की सूचनाएं पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है इसमें लोगों को एक फॉर्म भी भरने के लिए बोला जा रहा है। वायरल हो रही इस सूचना को जब सरकार के संज्ञान में लाया गया तो शासन की ओर से तुरंत सूचना का संज्ञान लिया गया और इसका खंडन करते हुए कहा गया की सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है और यह सूचना पूरी तरह से भ्रामक और गलत है।
आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग के सचिव एसए मुरुगेशन ने आदेश जारी करते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे राज्य आपदा मोचक निधि/ राष्ट्रीय आपदा मोचक निधि के अंतर्गत सहायता हेतु कोविड-19 संक्रमण से होने मरने वाले लोगो को मुआवजा देने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया। नाही केंद्र सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आदेश जारी किया गया है। इसलिए चार लाख मुआवजा कोरोना से मरने वालों के मृतक आश्रितों को देने का दावा और सूचना पूरी तरह खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करे – 8267937117 है इसलिए आम जनता को इस भ्रामक सूचना पर विचार नहीं करना चाहिए। वही गलत सूचना प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करे – 8267937117