चंद्रशेखर जोशी।
सोमवार को चिन्मय डिग्री कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहे कैंपस सर्वे अभियान में छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर एक सर्वे चलाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं की समस्याएं है कि लैब में केमिकल आदि की व्यवस्था हो, प्रसाधनों का नवीनीकरण हो, कैंटीन का नवीनीकरण हो, यूनिवर्सिटी कार्य हेतु प्रमाणित स्टाफ की व्यवस्था हो, विज्ञान प्रदर्शनी होनी चाहिए, शैक्षिक यात्रा का जल्द से जल्द कार्यक्रम हो और समय सारणी में बदलाव किया जाए।
इस दौरान हरिद्वार विभाग की विभाग सह संगठन मंत्री अभाविप काजल थापा का प्रवास रहा एवं चिन्मय डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभाविप अमन कुशवाहा ने छात्र छात्राओं की समस्याओं को सुना एवं इन समस्याओं को पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
छात्रसंघ अध्यक्ष अमन कुशवाहा ने कहा कि इन सभी समस्याओं जल्द से जल्द प्रशासन के साथ बातचीत कर पूरा करवा दिया जाएगा प्रशासन एवं मैनेजमेंट द्वारा कुछ प्रतिक्रिया नहीं की जाती तो इन समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जाएगा इस दौरान शैलेश त्रिपाठी, अमित राय, धर्मेश सिंह, सुनिधि, रिसिता राठी, आकांक्षा, फैनी चौहान, इशिता चौहान, आशिता अग्रवाल, गौरव चौधरी ,अचला ,सक्षम, विशाल, सिद्धार्थ ,राहुल देव, शिप्रा, नलिनी, श्रुति ,कोमल, शिवम गोयल, तृतीय आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे
सर्वे में विद्यार्थी बोले चिन्मय डिग्री कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं हो बेहतर
Share News
Average Rating