चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार में जमीन लेने की चाहत में हरिद्वार आए कश्मीरी पंडित को लाखों रुपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने पीडित कश्मीरी पंडित की शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला 2018 का बताया जा रहा है।
श्यामपुर पुलिस ने बताया कि विनोद कुमार नाथू पुत्र सोहन लाल नाथू नि0 भोरिक दल थाना जैनाक जिला श्रीनगर कश्मीर हाल-म0न0 246 सै0-7 निकट दुर्गा मन्दिर रोहणी नई दिल्ली हरिद्वार में जमीन खरीदना चाह रहे थे। यहां वो जमीन देखने आए थे और कांगडी गांव में उन्हें श्यामपुर निवासी संजीव चौहान और भूपेन्द्र राणा प्रोपर्टी डीलर नि0 एटीएम चैक रानीपुर मोड हरिद्वार ने जमीन दिखाने के बाद सौदा तय हो गया था। आरोप है कि करीब पंद्रह लाख रुपए दिए जाने के बाद भी जमीन का सौदा नहीं हुआ और जमीन को लेकर सभी दावे फर्जी किए जाते रहे। इस मामले में शिकायत के बाद विनोद शर्मा की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। श्यामपुर थाना प्रभारी दीपक सिंह कठैत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 420 आईपीसी की तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।
हरिद्वार में जमीन दिलाने के नाम पर कश्मीरी पंडित के साथ ठगी, ये प्रोपर्टी डीलर फंसा
Share News