महीनों से पुलिस को दे रहा था गच्चा, ऐसे दबोचा गया बदमाश
शेयर करें !

0 0

अतीक साबरी, रूडकी।
इमलीखेड़ा क्षेत्र के गांव हद्दिवाला में तीन माह पूर्व अज्ञात चोरों ने अश्वनी सैनी की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में शटर फाड़कर दुकान से इलेक्ट्रॉनिक का हजारो रुपये के समान चोरी कर लिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू कर दी थीं। जिस पर पुलिस ने एक माह पहले चोरी के मुख्य आरोपी अमजद को गिरफ्तार कर इसके पास से माल बरामद कर इसे जेल भेज दिया था, इसका एक साथी तभी से फरार चल रहा था, जिसे शनिवार की रात पुलिस ने कलियर मेला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक हद्दिवाला गांव में अड्डे के पास अश्वनी सैनी की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है,तीन माह पूर्व अज्ञात चोरों दुवारा रात के समय शटर को फाड़कर दुकान से समान चोरी कर लिया था, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज चोरो की तलाश शुरू कर दी थी, शनिवार की रात इमलीखेड़ा चोकी प्रभारी अजय शाह को सूचना मिली कि चोरी के मामले फरार चल रहे दिलशाद उर्फ सोनू पुत्र नाजिम निवासी कुरड़ी खेड़ा थानां बिहारीगढ़ यूपी कलियर मेले में घूम रहा है, जिस पर थानां प्रभारी सन्तोष सिंह कुँवर, चोकी प्रभारी अजय शाह ने पुलिस टीम को साथ लेकर आरोपी दिलशाद को कलियर दरगाह अब्दाल साहब क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। इसका दूसरा साथी अमजद को पूर्व में चोरी के माल के साथ कलियर थानां क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। थानां प्रभारी सन्तोष सिंह कुँवर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दिलशाद उर्फ सोनू निवासी कुरड़ी खेड़ा, थानां बिहारीगढ़ सहरानपुर यूपी को जेल भेज दिया है। इसकी निशानदेही पर फरमान के घर निवासी भांक रॉड थानां बेहट सहरानपुर से चोरी की एलईडी को बरामद कर लिया है, इसके फरार साथी फरमान को उक्त मुकदमे में वांछित कर दिया है, पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है, वही सहारनपुर के अनेक थानों में चोरी, लूट, स्मेक, आदि मुकदमे दर्ज है।व फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में कलियर एसओ सन्तोष सिंह कुँवर, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी अजय शाह, एसआई नीरज मेहरा ज़ कांस्टेबल अरविंद तोमर, दिनेश चौहान, मोहर सिंह, मनोज यादव शामिल रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Share News

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *