human trafficking

हरिद्वार: बेगम खाला जान जिसने 14 साल की मासूम को तीन बार बेचा

चंद्रशेखर जोशी।
यूं तो उर्मिला आंटी से लेकर गीता मौसी और शांति बाई से लेकर खुशबू बेगम हरिद्वार के जिस्मफरोशी के धंधे के वो नाम हैं जो अक्सर पुलिस की गिरफ्त में आती रहती हैं। लेकिन इनके अलावा पुलिस के हत्थे एक और दलाल महिला 2017 में चढी थी। जिसके तार मानव तस्करी से गहरे जुडे थे। ये थी शानो उर्फ खाला जान, पुलिस ने खाला जान को उनके अड्डे ज्वालापुर ईदगाह रोड से गिरफ्तार किया था। इसके साथ पुलिस ने 14 साल की मासूम को तीन बार बेचे जाने का भी खुलासा किया। यही नहीं खाला जान के अड्डे से बिहार की सोनी नाम की महिला को भी आजाद कराया है, जिससे जबरदस्ती जिस्मफरोशी कराई जा रही थी।haridwar begum khala jaan sold minor girl three times Human Trafficking
14 साल की मुस्कान को तीन बार बेचा
जिस मुस्कान के जिस्म का सौदा लगातार कर खाला जान ने लाखों रुपए कमाए उसी मु​स्कान, बदला हुआ नाम, ने खाला जान को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। असल में मुस्कान 14 साल की उम्र यतीम हो गई थी। मूलरूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली मुस्कान मां—बाप की मौत के बाद हरिद्वार आ गई। ज्वालापुर में उसे शानो उर्फ खाला जान नाम की महिला ​मिली। खाला जान ने उसे अपनी बेटी बना लिया और काम दिलाने के नाम पर अपने घर ले आई। यहां खाला जान के पति जुल्फिकार ने जबदरस्ती उसके साथ संबंध बनाए और कुछ दिनों बाद खाला जान ने मु​स्कान को एक अधेड उम्र के आदमी के हाथों पचास हजार रुपए में बेच दिया। लेकिन मुस्कान की शादी होने के बाद अधेड उम्र का ये इंसान कुछ दिनों बाद ही मर गया। इसके बाद खाला जान मुस्कान को वापस ले आई। कुछ दिन जिस्मफरोशी का धंधा कराने के बाद उसे फिर बेच दिया गया। इस बार उसे कनखल निवासी मांगी बाई के हाथों पचास हजार रुपए में बेचा गया। मांगी बाई कनखल में सेक्स रैकेट चलाती थी। एक साल तक मांगी बाई ने जबदरस्ती मुस्कान से जिस्फरोशी कई।
पचास हजार में मानिसक विकलांग को बेच दिया गया- मुस्कान को मांगी बाई ने दल्लावाला, खानपुर निवासी रकम सिंह से शादी कराने के नाम पर पंद्रह दिन पहले पचास हजार रुपए में बेच दिया। लेकन रकम सिंह के बजाए उसका बहनाई मांगी राम मुस्कान का लगातार शोषण करता रहा। चूंकि मांगीराम ने मांगी बाई को पूरे पचास हजार रुपए नहीं दिए थे और बीस हजार रुपए अभी भी बकाया थे। लिहाजा विवाद होने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया और पुलिस ने मुस्कन को छापामार कर आजाद करा लिया। पुलिस ने फिलहाल मांगी और खाला जान को गिरफ्तार कर लिया था
ज्वालापुर में सेक्स रैकेट चलाती है खाला जान- पुलिस ने बताया कि खाला जान और उसका पति जुल्फिकार ज्वालापुर के ईदगाह रोड पर सेक्स रैकेट चलाती थी। लडकियों और महिलाओं की मजबूरी का फायदा उठाकर वो उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल रही थी। खाला जान के संपर्क हरिद्वार ही नहीं दूसरे राज्यों के दलालों से भी थे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *