चंद्रशेखर जोशी।
ज्वालापुर पुलिस ने हाई प्रोफाइल जुआ खेलने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक बड़े होटल से छह पेशेवर जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ढाई लाख रुपये की नगदी भी बरामद की गई है। जुआरियो में हरिद्वार के 4 और पंजाब के2 लोग शामिल है। सभी अच्छे परिवारों से ताल्लुक़ रखते है और अक्सर बड़ा जुआ खेलते हैं। पूछताछ में जुआरियों ने कई ऐसे नामों का खुलासा किया है जो इस आदत के शिकार हो गए है। जिनमे हरिद्वार के कुछ बिगड़ैल लौंडे है तो कई कारोबारी भी है। पुलिस सबकी जांच में जुट गई है।
जवालपुर थाने की सीनियर सब इंस्पेक्टर संजीव थपलियाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा शंकर आश्रम चौक स्थित होटल ग्रांड शिवा में छापा मारकर होटल के कमरे में जुआ खेल रहे व्यक्तियों (1)अमन उर्फ कशिश पुत्र जीवन कुमार निवासी मेन बाजार खन्ना जिला लुधियाना पंजाब(2) मनमोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय इंदर सिंह निवासी प्लॉट नंबर 20 रेलवे कालोनी लुधियाना पंजाब(3) सुमित पुत्र संजय निवासी आर्य नगर ज्वालापुर हरिद्वार(4) भास्कर पुत्र उमाकांत निवासी चौक बाजार ज्वालापुर (5)अशोक पुत्र रामशरण निवासी सेक्टर 3 बीएचईएल हरिद्वार (6)नरेश पुत्र प्रभु दयाल निवासी जगजीतपुर कनखल को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 250200 रुपए नगद ताश की गड़ियों सहित बरामद हुए जिनके विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर में जुआ अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्त मनमोहन सिंह व अमन निवासी गण पंजाब उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग अलग अलग शहरों में होटल का कमरा बुक करा कर उसमें जुआ खेलते हैं तथा मोटी रकम जीत लेते हैं। पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर श्री चंद्रभान सिंह अधिकारी एसएसआई संजीव थपलियाल एस आई लक्ष्मी प्रसाद एसआई भानु प्रताप कांस्टेबल वीर सिंह ,गजेंद्र ,संदीप ,आबिद कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार.