उत्तराखंड: स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट, 5 लड़कियों सहित 6 गिरफ्तार

विकास कुमार।

नैनीताल के रामनगर स्पा की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए नैनीताल पुलिस ने 5 लड़कियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। लड़कियों को राजस्थान और दिल्ली के इलाकों से लाया गया था। गिरफ्तार युवक सुल्तानपुरी वेस्ट दिल्ली का रहने वाला है जिसकी पहचान नूर हसन पुत्र मोहम्मद इदरीश आलम के तौर पर हुई है। रामनगर पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात रामनगर के मोहन स्थित मैंगो ब्लूम स्पा सेंटर पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने छापेमारी की। जिसमें कमरों से 5 लड़कियों और एक युवक को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक युवक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने बताया कि लड़कियां भी सेक्स रैकेट का हिस्सा थी और अपनी मर्जी से धंधे में लगी थी ।इसलिए लड़कियों और आरोपी युवक को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। लड़कियों को राजस्थान दिल्ली से लाया गया था फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *