उत्तराखंड: शादी में गए पांच किशोर नदी में डूबे, मौत

विकास कुमार।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद में शादी समारोह में भाग लेने गए पांच किशोर हादसे का शिकार हो गए पांचो किशोर सरयू नदी में नहाने गए थे जहां डूबने से उनकी मौत हो गई वही घटना की जानकारी लगने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकाला हालांकि आता कैसे हुआ और क्या कारण रहा कि चोरों के डूबने का इस बारे में पुलिस जांच कर रही है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि एक दूसरे को बचाने के चक्कर में पांचों युवकों की जान गई है किशोरों की शिनाख्त कूंणा गांव निवासी 15 वर्षीय रविंद्र कुमार, 15 वर्षीय साहिल कुमार, ,16 वर्षीय राहुल कुमार, 16 वर्षीय पीयूष कुमार और सिमाली गांव निवासी 17 वर्षीय मोहित कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पांचों किशोर एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गणाई गंगोली के कूणां व सिमली गांव से सेराघाट गए थे।

विवाह समारोह में उनके परिजनों को वर व वधू दोनों पक्षों से निमंत्रण था। पांचों किशोर पहले सेराघााट चले गए थे। विधायक मीना गंगोला ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए मैसेज करें – 8267937117

Share News

One thought on “उत्तराखंड: शादी में गए पांच किशोर नदी में डूबे, मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *