हथकड़ी समेत फरार आरोपी अमजद को जीआरपी ने दबोचा
अतीक साबरी:- रुड़की।जीआरपी लक्सर पुलिस ने कलियर से हथकड़ी समेतफरार आरोपी को मुखबिर की सूचना परदबोच लिया , कुछ दिन पहले पुलिस अभिरक्षा से हथकड़ी समेत फरार हो गया था।
आरोपी अमजद उर्फ शहबाब, निवासी तेलीवाला पाडली गुज्जर, थाना गंगनहर रुड़की, ने जून में बिजनौर निवासी यात्री के पर्स में रखे नगद, ज्वैलरी और मोबाइल चोरी कर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया था।
पुलिस ने उसे 26 अक्टूबर को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए जीआरपी चौकी रुड़की लाया था, लेकिन गंगनहर पुल के पास बरामदगी के दौरान उसने पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागने में सफलता पा ली थी।
इस फरारी के बाद एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया।टीम ने मैन्युअल पुलिसिंग और मुखबिर की सूचना पर 31 अक्टूबर को आरोपी को डोईवाला क्षेत्र के कालूवाली पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अमजद ने बताया कि वह नशे और जुए का आदि है तथा डर के कारण फरारी के दौरान जंगलों और गांवों के रास्तों से छिपता रहा। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


