सभासद नाजिम त्यागी की पहल: पिरान कलियर की बंद लाइटें अब होंगी चालू! CM को लिखा पत्र

पिरान कलियर की अंधेरी सड़कों पर ‘रोशनी की जंग’!

अतीक साबरी:-​सभासद नाजिम त्यागी ने सीधे मुख्यमंत्री को लिखा ‘दमदार’ पत्र, कहा- ‘विश्व प्रसिद्ध दरगाह को अंधेरे से मुक्ति दिलाएं’​कलियर (हरिद्वार): विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पिरान कलियर के मुख्य मार्ग और पुलों पर छाए घने अंधेरे को लेकर स्थानीय सभासद नाजिम त्यागी ने कड़ा रुख अपनाया है। क्षेत्र की जनता और दूर-दराज से आने वाले जायरीनों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, त्यागी ने सीधे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री महोदय को एक ‘दमदार’ पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बंद पड़ी स्ट्रीट और हाई मास्क लाइटों को तत्काल चालू करने की मांग की है।​

अंधेरे में डूब रहा है आस्था का केंद्र​

सभासद नाजिम त्यागी ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि दरगाह साबिर पाक की पवित्र भूमि पिरान कलियर में मुख्य मार्ग और पुलों पर लगी लाइटें केवल ‘शोपीस’ बनकर रह गई हैं। ये न केवल जलती नहीं हैं, बल्कि कई स्थानों पर नई लाइटें लगाने की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि एक ओर, जब पूरा प्रदेश ‘दीपावली’ जैसे प्रकाश पर्व को मना चुका है, तब यह विश्व-विख्यात धार्मिक स्थल मूलभूत सुविधा (प्रकाश) से वंचित है, जो अत्यंत खेदजनक है।​’

जायरीनों की सुरक्षा खतरे में’​

त्यागी ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि अंधेरे के कारण मुख्य मार्ग पर दुर्घटनाएं, चोरी और अप्रिय घटनाएँ लगातार हो रही हैं। उन्होंने कहा, “यह अंधेरा जायरीनों और स्थानीय निवासियों के लिए ‘गंभीर खतरा’ उत्पन्न करता है। प्रशासन की उदासीनता के कारण पहले भी कई अप्रिय घटनाएँ हो चुकी हैं, जो अब खतरे का विषय बनी हुई हैं।

“​मुख्यमंत्री से ‘युद्धस्तर’ पर कार्रवाई की मांग​

सभासद ने मुख्यमंत्री से विनम्रतापूर्वक किंतु दृढ़ता से आग्रह किया है कि वे इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें। उन्होंने मांग की है कि संबंधित विभाग को ‘युद्धस्तर’ पर कार्रवाई करते हुए सभी खराब और बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को तुरंत ठीक कराया जाए और नई लाइटें लगाई जाएं।​त्यागी ने पत्र की प्रतियां जिलाधिकारी हरिद्वार और उप जिलाधिकारी रुड़की को भी भेजी हैं, ताकि प्रशासनिक स्तर पर भी इस समस्या का समाधान तुरंत हो सके।​

स्थानीय जनता ने सराहा:

‘नाजिम त्यागी ने उठाया सही कदम’​स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने सभासद नाजिम त्यागी के इस साहसिक कदम की जमकर सराहना की है। उनका कहना है कि लंबे समय से चली आ रही इस गंभीर समस्या को नाजिम त्यागी ने सीधे राज्य के सर्वोच्च पद तक पहुंचाया है, जिससे अब उम्मीद जगी है कि पिरान कलियर की सड़कें जल्द ही रौशनी से जगमगा उठेंगी और जायरीनों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।

Share News