पिरान कलियर दरगाह: अतिक्रमण और अराजकता से बिगड़े हालात, जायरीनों का सफर हुआ दूभर-
अतीक साबरी:-पिरान कलियर:-विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर दरगाह के बाजारों में इन दिनों अतिक्रमण और अव्यवस्था का बोलबाला है, जिससे दूर-दराज से आने वाले जायरीनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार के मौके पर तो दरगाह के बाजारों में लंबा जाम लग जाता है , जिसने जायरीनों की आवाजाही को बेहद कठिन बना दिया।

जाम और अतिक्रमण से त्रस्त जायरीन:
18 अक्टूबर से कलियर में जायरीनों की काफी भीड़ उमड़ी हुई है, जिससे बाजारों में चहल-पहल बढ़ी है। लेकिन रेहड़ी-ठेली वालों के बेतरतीब फैलाव और कुछ दुकानदारों द्वारा सामान को सड़क पर फैला देने से भीड़भाड़ और जाम की स्थिति विकराल हो गई है। दरगाह का फुव्वारा चौक, मेन गेट, पहाड़ी बाजार, नवाब बाजार और चिश्तीयाँ बाजार जैसे मुख्य स्थानों पर अतिक्रमण इस कदर हावी है कि बाजारों की सूरत बिगड़ गई है। जायरीनों को दरगाह तक पहुंचने और ज़ियारत के लिए आने-जाने में भारी कठिनाई हो रही है, आलम यह है कि भीड़ के कारण बाजारों में पैर रखने की भी जगह नहीं है।

शरारती तत्वों की आवारागर्दी से माहौल खराब:
अतिक्रमण और जाम की समस्या के साथ-साथ दरगाह क्षेत्र में कुछ शरारती तत्वों की आवारागर्दी भी माहौल को खराब कर रही है। ये तत्व अक्सर दरगाह के आसपास घूमते देखे जाते हैं, जिससे पवित्र स्थल की मर्यादा भंग होती है और जायरीनों, विशेषकर महिलाओं को असहजता महसूस होती है। पुलिस और दरगाह प्रबंधन को इस अराजकता पर भी सख्ती से लगाम लगाने की जरूरत है।
प्रशासन की अनदेखी और उर्स के बाद बिगड़े हालात:
स्थानीय जायरीनों का कहना है कि दरगाह प्रबंधन और पुलिस प्रशासन इस गंभीर समस्या से अनजान बना हुआ है। उर्स के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान न चलने से हालात बद से बदतर हो गए हैं।
दरगाह प्रबंधक का आश्वासन
:इस संबंध में दरगाह प्रबंधक रज़िया ने बताया कि जल्द ही दरगाह के सभी बाजारों से व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर बाजारों को चौड़ा कराया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि बाहरी जायरीनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।बढ़ते अतिक्रमण और शरारती तत्वों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन को त्वरित और कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि यह पवित्र स्थल अपनी शांति और गरिमा बनाए रख सके।



