पिरान कलियर के विकास के लिए ‘जननायक’ की हुंकार: सभासद गुलफाम साबरी ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा ‘ऐतिहासिक’ ज्ञापन!
अतीक साबरी:-
पिरान कलियर। धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण पिरान कलियर की बिगड़ती मूलभूत सुविधाओं पर अब तक की सबसे बड़ी और निर्णायक आवाज उठी है। नगर पंचायत पिरान कलियर की सभासद प्रतिनिधि गुलफाम साबरी ने क्षेत्र की बदहाल सड़कों, टूटी नालियों और जर्जर धार्मिक स्थलों के पुनर्निर्माण के लिए एक दमदार पहल की है। उन्होंने क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को लेकर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक विस्तृत और आवश्यक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें पिरान कलियर की तस्वीर बदलने की मांग की गई है।

गुलफाम साबरी ने ‘जननायक’ बनकर उठाई आवाज!
स्थानीय जनता और देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की समस्याओं को अपना ‘मिशन’ बनाते हुए, जुझारू सभासद प्रतिनिधि गुलफाम साबरी ने सीधे सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने पिरान कलियर का ‘दर्द’ रखा है। उनका यह कदम स्थानीय लोगों के बीच आशा और विश्वास का संचार कर रहा है।

ये हैं वे प्रमुख समस्याएं जिन पर गुलफाम साबरी ने सांसद का ध्यान केंद्रित कराया:

1. साबरी जामा मस्जिद और आसपास की ‘दयनीय’ स्थिति:
गुलफाम साबरी ने चिंता जताते हुए कहा कि साबरी जामा मस्जिद और उसके आसपास की गलियों की स्थिति बेहद दयनीय है। मस्जिद की दीवारें जर्जर हैं और बरसात में छत से पानी टपकता है। सबसे गंभीर यह है कि मस्जिद के आसपास के रास्ते टूट चुके हैं, जिससे बरसात में जलभराव होता है और नमाज़ियों को भारी कठिनाई झेलनी पड़ती है। उन्होंने तत्काल मरम्मत और नवीनीकरण की मांग की है।
2. दरगाह हज़रत साबिर पाक का ‘जर्जर’ मार्ग:पिरान कलियर की पहचान, दरगाह हज़रत साबिर पाक तक जाने वाला मुख्य मार्ग भी टूट चुका है। साबरी ने कहा कि यह मार्ग लाखों श्रद्धालुओं का रास्ता है, लेकिन इसकी हालत ऐसी है कि श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने दरगाह मार्ग के तत्काल सौंदर्गीकरण और नवीनीकरण की मांग कर पिरान कलियर के सम्मान को बनाए रखने पर जोर दिया।
3. बाजार और गलियों की ‘खस्ता’ हालत तथा जलभराव:बाजार क्षेत्र और गलियों में गड्ढे और टूटी सड़कें लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुकी हैं। बरसात में ये गड्ढे पानी से भरकर खतरा पैदा करते हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि दुकानदारों और राहगीरों को रोज परेशानियों का सामना करना पड़ता है, और इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती।
4. बंद नालियां और गंदगी का ‘संक्रमण’ खतरा:ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि नगर पंचायत की अधिकांश नालियां बंद हो चुकी हैं, जिससे गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। गुलफाम साबरी ने नालियों की तत्काल मरम्मत और सफाई की सख्त जरूरत बताई ताकि संक्रमण और गंदगी की समस्या समाप्त हो सके।
गुलफाम साबरी के 3 ‘मास्टर प्लान’ बिंदु:
सभासद प्रतिनिधि गुलफाम साबरी ने सांसद से निवेदन करते हुए अपने ज्ञापन में तीन प्रमुख बिंदुओं को प्राथमिकता के साथ लागू करने की मांग की है:जामा मस्जिद और आसपास के रास्तों की मरम्मत और सफाई कार्य जल्द किया जाए।दरगाह हज़रत साबिर पाक तक जाने वाले मार्ग का नवीनीकरण व सौंदर्याकरण कराया जाए।बाजार और गलियों में जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए ताकि बरसात के समय पानी भरने की समस्या न हो।
‘पिरान कलियर को उसका हक मिलना चाहिए’
गुलफाम साबरी ने सांसद से अपील करते हुए कहा, “पिरान कलियर धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से बेहद अहम जगह है। यहाँ की मूलभूत सुविधाओं को सुधारना सरकार की जिम्मेदारी है। इन हालातों के कारण स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भी क्षेत्र की बदहाली का सामना करना पड़ता है।
“सभासद प्रतिनिधि गुलफाम साबरी के इस साहसिक और समयोचित कदम से स्थानीय लोगों में एक नई उम्मीद जगी है। वे उम्मीद कर रहे हैं कि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत इन समस्याओं को प्राथमिकता में रखते हुए जल्द ही पिरान कलियर के विकास को मंजूरी देंगे और गुलफाम साबरी की पहल एक नई शुरुआत साबित होगी।



