कलियर चुनाव:- वार्ड नंबर चार से बहुजन समाज पार्टी से किया नामांकन, निष्पक्ष और इमनादारी के साथ होगा वार्ड का विकास, एडवोकेट साहजाद अली..

वार्ड नंबर चार से बहुजन समाज पार्टी से किया नामांकन,निष्पक्स और ईमानदारी के साथ होगा वार्ड का विकास,शहजाद अली

Ateeq sabri:-

पिरान कलियर:- वार्ड नंबर चार के सभासद पद के युवा ईमानदार प्रतियाशी एडवोकेट शहजाद अली ने वार्ड मे बहुजन समाज वादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे है, साहजाद अली को वार्ड वासियो का भरपूर समर्थन मिल रहा है, शहजाद अली पिछले बार भी चुनाव लड़े थे लेकिन बहुत ही कम अंतरो से व चुनाव हार गए थे, लेकिन चुनाव हारने के बाद भी शहजाद अली ने लोगों के सामाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गरीब बेसहारा लोगों क़ी मदद क़ी सभी सुख दुख मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है जिसके चलते लोगों के दिलो मे एडवोकेट साहजाद अली को लेकर मोहब्बत जग रही है, वही साहजाद अली का कहना है क़ी वे हर समय लोगों क़ी सेवा मे खडे रहे सभी लोगों का उन्होंने काम किया है जिसके चलते उन्हें चुनाव मे लोगों का प्यार मिल रहा है, वार्ड मे एडवोकेट सहजाद अली एक मजबूत उम्मीदवार बनकर उभर रहे है, इस बार एडवोकेट सादाब अली को विपकशी प्रतियाशियों को टक्कर देंगे! इस बार इनकी चुनाव चिन्ह हाथी है!

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *