आमिर सिद्दीकी ने सीए बनकर हरिद्वार का मान बढ़ाया , हरिद्वार के इस कॉलेज के रहे हैं टॉपर


विकास कुमार।
हरिद्वार के उपनगर ज्वालापुर के एक ओर होनहार ने सीए की परीक्षा पास कर हरिद्वार का नाम रोशन किया है। ज्वालापुर के आमिर सिद्दीकी हरिद्वार के उन होनहारों में शामिल हैं जिन्होंने सीए की परीक्षा पास की है। आमिर सिद्दीकी ने ग्रेजुएशन की पढाई एचईसी कॉलेज से की है और तीनों ही साल कामर्स में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले छात्र बने। कॉलेज टॉप करने के बाद उनका पहला मिशन सीए की परीक्षा पास करना था। हालांकि 2018 में उन्होंने आईसीएडब्ल्यू की परीक्षा भी पास की थी और उनका चार कंपनियों में कैंपस सेलेक्शन भी हुआ था लेकिन उन्होंने नौकरी के बजाए सीए की ट्रेनिंग पर जोर दिया। आमिर सिद्दीकी बताते हैं कि उनका कैंपस सेलेक्शन हो गया था और उन्हें जॉब के लिए पुणे जाना था लेकिन उन्होंने अपने सीए की ट्रेनिंग जारी रखी और आखिरकार आज उन्होंने सीए की परीक्षा पास की जिससे वो काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि मैंने कहीं कोचिंग नहीं की और सेल्फ स्टडी पर ही ध्यान दिया। आमिर के पिता सलीम सिद्दीकी चौक बाजार ज्वालापुर मस्जिद के प्रबंधक हैं और उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि आमिर को उन्होंने हमेशा सपोर्ट किया और अभी आगे भी कंपिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। आमिर सिद्दीकी ने बताया कि मेरे माता—पिता और मामू शाहनवाज सिद्दीकी ने हमेशा उनका सहयोग किया। उन्होंने युवाओं से सकारात्मक सोच के साथ मेहनत करने की बात कही। 

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *