हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला कार्यालय, जगजीतपुर हरिद्वार पर रविवार को नवनियुक्त मोर्चों के जिला अध्यक्षों का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पार्टी नेतृत्व ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और उन्हें पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।
मुख्य अतिथि एवं नेतृत्व:
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला हरिद्वार भाजपा सहप्रभारी दीपक धमीजा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट और संजीव चौधरी ने संयुक्त रूप से किया।
पदाधिकारियों का सम्मान:
नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को पार्टी पदाधिकारियों द्वारा फूल-माला पहनाकर और पार्टी का पटका ओढ़ाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
जिला अध्यक्ष का वक्तव्य:
जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि नवनियुक्त मोर्चों के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी मोर्चों के अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी की नीति को जन-जन तक पहुँचाने का काम करेंगे। उन्होंने विशेष रूप से युवा मोर्चा के अध्यक्ष से युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने और उनमें आस्था व विश्वास जगाने का आह्वान किया।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष:
समारोह में जिन नवनियुक्त जिला अध्यक्षों का स्वागत किया गया, उनमें शामिल हैं:
- युवा मोर्चा: अभिनव चौहान
- किसान मोर्चा: जसवीर चौधरी
- ओबीसी मोर्चा: लोकेश पाल
- महिला मोर्चा: प्रीति गुप्ता
- अल्पसंख्यक मोर्चा: एजाज हसन
सहप्रभारी ने जताया विश्वास:
जिला हरिद्वार सहप्रभारी दीपक धमीजा ने सभी नवनियुक्त अध्यक्षों को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि वे पार्टी को मजबूत करने और केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुँचाने का काम पूरी निष्ठा से करेंगे।
राज्य मंत्रियों का संबोधन:
इस अवसर पर दर्जाधारी राज्य मंत्री जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान करती है और हर कार्यकर्ता को अपनी पार्टी के प्रति समर्पित होकर काम करना चाहिए। दर्जाधारी राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला, विशेष रूप से गन्ने के मूल्य में वृद्धि कर किसानों को दिए गए तोहफे का जिक्र किया। राज्य मंत्री सुनील सैनी ने बताया कि भाजपा की उत्तराखंड सरकार गरीबों, किसानों, पिछड़ों और अनुसूचित जाति के लोगों के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है, और सभी कार्यकर्ताओं को गाँव-गाँव जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाना चाहिए।



