IMG 20191029 WA0011

Green valley ने किया 10वें प्रोजेक्ट का शिलान्यास


हरिद्वार । धर्मनगरी की सबसे मशहूर और भरोसेमंद हाउसींग कॉलोनी बनाने वाली ग्रीन वैली(Green Valley) ने एक और र्कीतिमान स्थापित करते हुए अपना 10वां प्रोजेक्ट प्रारम्भ कर दिया है जिसका भूमि पूजन कालीमन्दिर के पीठाधीश्वर कैलाशानन्द महाराज ने किया।
सुमननगर में स्थापित ग्रीन वैली के डायरेक्ट प्रदीप चौधरी ने दीपावली के शुभ अवसर पर अपने ग्राहकों को एक नया तौहफा देते हुए, रोशनाबाद में ग्रीन वैली का नया प्रोजेक्ट प्रारम्भ किया है। जिसका ​दीपावली के शुभ अवसर पर कालीमन्दिर के पीठाधीश्वर कैलाशानन्द महाराज के द्वारा भूमि पूजना कराया गया। इस अवसर पर कालीमन्दिर के पीठाधीश्वर कैलाशानन्द महाराज का कहना था कि इस क्षेत्र में सिडकुल स्थित है जहां पर बाहर प्रदेशों से आए ओर स्थानिय लोगों को आवास की दिक्कते आती है जिन्हें इस कॉलोनी के माध्यम से दूर किया जाएगा जोकि बहूत अच्छी बता है। वहीं प्रोजेक्ट के डायरेक्टर प्रदीप चौधरी ने कहा कि इस कॉलोनी में मध्यम आय वाले लोगों के लिए विशेष सुविधाएं दी जाऐगी ताकि वे कम लागत पर अच्छा घर खरीद सके। उन्होंने बताया कि इस कॉलोनी में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी आने वाले ग्राहकों को दिया जाएगा और साथ अन्य बैंकों से ऋण की सुविधा भी जाएगी।

(Advetorial)

Share News