चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज में ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो टस्कर हाथियों की मौत हो गई। दोनों के शव वन विभाग ने ट्रेक से हटा दिए हैं। वहीं आला अधिकारी मौके पर पहुंच पोस्टमार्टम की तैयारी कर रहे हैं। हादसा शुक्रवार सुबह करीब चार बजे का बताया जा रहा है, जब नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन ज्वालपुर रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दोनों हाथी टस्कर हैं और राजाजी टाइगर की चीला रेंज से होते हुए श्यामपुर क्रॉस कर सीतापुर पहुंचे थे। ये हाथियों का पुराना माइग्रेशन रूट था जो अब अतिक्रमण की भेंट चढ गया है। यहां दर्जनों रिहायशी बस्तियां हैं लेकिन हाथी अभी भी यहां भोजन की तलाश में आते हैं। वहीं दूसरी ओर हाथियों की उम्र करीब दस से 15 साल के बीच बताई जा रही है।
see video here
रेलवे ने पार्क प्रशासन को सुबह जानकारी दी तो इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि हादसा नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन से सुबह करीब चार बजे हुआ है। नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह चार बजे हरिद्वार रेलवे स्टेशन आती है इससे पहले करीब दस पंद्रह मिनट पहले से हादसा हुआ है। रेल ट्रेक से बॉडी हटा दी गई है और हादसे की जांच की जा रही है।