uaj 1

यूनियन आॅफ एक्टिव जर्नलिस्ट: सक्रिय पत्रकारों के लिए सदस्यता अभियान का आगाज, बनी कमेटी


चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार में सक्रिय पत्रकारों के संगठन यूनियन आॅफ एक्टिव जर्नलिस्ट की एक बैठक मध्य हरिद्वार स्थित होटल में आयोजित की गई, इसमें संगठन की सदस्यता अभियान के लिए एक कोर्डिनेशन कमेटी का गठन कर दिया गया है। ये कमेटी अगली 21 मार्च तक नए सक्रिय पत्रकारों को संगठन के साथ जोडने का काम करेगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रतनमणि डोभाल ने कहा कि संगठन में स​क्रिय तौर पर क्षेत्र में पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को संगठन से जोडा जाएगा। इसके लिए संचालन समिति का गठन किया गया है। इसमें विनोद श्रीवास्ताव, जोगेंद्र मावी, जितेंद्र जोशी, रतनमणि डोभाल और एमएस नवाज शामिल हैं। सदस्यता का काम 21 मार्च तक कर लिया जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार विनोद श्रीवास्ताव ने बताया कि यूएजे में ईमानदार छवि के सक्रिय पत्रकारों को जोडने पर जोर दिया जाएगा। पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही यूएजे का गठन किया गया है। यूएजे के पदाधिकारियों का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से सदस्यता पूर्ण होने के बाद किया जाएगा। फिलहाल एक कोर्डिनेशन कमेटी का गठन कर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।
वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र जोशी और जोगेंद्र मावी ने बताया कि ये संगठन सिर्फ सक्रिय पत्रकारों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। सक्रिय पत्रकारों को फील्ड में आने वाली चुनौतियों और पत्रकारिता के बदलते स्वरूप से रूबरू कराने के लिए संगठन काम करेगा। इस दौरान मनीष सिंह, बसंत कुमार, कुणाल दरगन, आवेश अंसारी, करण खुराना, सागर जोशी, एमएस नवाज आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Share News