चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार में अगर आप अच्छा घर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए मंत्रा हैप्पी होम शानदार डिजाइन वाला दिलकश आशियाना लेकर आया है। इनके डिजाइन और स्पेस को देखकर इनकी कीमतें दूसरों के मुकाबले कम ही हैं। इसके अलावा नई तकनीक से बने ये घर आपको आधुनिकता का एहसास दिलाते हैं। 2 बीएचके रूप में भी तीन बालकनी के साथ आपको हवादार और बेहतर वेंटीलेशन वाले फ्लेटस मिल रहे हैं।
जिला मुख्यालय रोशनाबाद के पास स्थित मंत्रा हेप्पी होम्स में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कंपनी के सहायक प्रबंधक अभिनव जैन ने बताया कि हमनें 2015 में प्रोजेक्ट की शुरूआत की थी और बहुत की कम समय में हमने अपने प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने की ओर कदम बढाया है। 2018 तक हम खरीददारों को पजेशन दे देंगे। उन्होंने कहा कि नवरात्र में बुकिंग के लिए 25 हजार के गिफ्ट वाउचर भी खरीदारों को दिए जाएंगे।
ये हैं सहूलियतें
अभिनव जैन ने बताया कि क्लब हाउस के अलावा, जिम, स्नूकर, पार्क, एमफी थियेटर, बेडमिंटन कोर्ट, स्विमिंग पूल, गार्ड, कर्मिशल पार्क, जोगिंग ट्रेक, मंदिर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पार्किंग स्पेस के अलावा अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिसिटी और आधुनिक फायर फाइटिंग सिस्टम के साथ मकानों को तैयार किया गया है। फ्लैटस को तैयार करने में ईंटों का प्रयोग नहीं किया गया है ब्लॉक सिस्टम से बिल्डिंग तैयार की गई है।
ये हैं कीमतें
2 बीएचके के 810 स्केवयर फीट की कीमत बीस लाख से 23 लाख के बीच हैं जबकि 2 बीएचके 950 स्केवयर फीट के फ्लेटस की कीमत 26 से 27 लाख के बीच हैं। पेंमेंट की भुगतान तीस प्रतिशत शुरू में देनी होगी जबकि बाकी रकम की अदायगी पजेशन पर देनी होगी। होम लोन की सुविधा भी कंपनी उपलब्ध करा रही है।
अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं www.mantrahappyhomes.in or 8899777111, 8899333222