IMG 20200214 WA0013

इतने हेक्टयेर एरिया में होगा कुंभ मेला, महिला श्रद्धालुओं के लिए होंगी ये व्यवस्थाएं


चंद्रशेखर जोशी।
कुंभ मेला 2021 के लिए सरकार ने कुंभ मेले का क्षेत्रफल बढा दिया है। पिछले कुंभ पर्वों के मुकाबले इस बार क्षेत्रफल 1454 हेक्टेयर हो गया है। जिसमें 583 हेक्टेयर में पार्किंग और 874 हेक्टेयर में एरिया कैंपिंग बनेगी। वहीं महिलाओं के लिए भी विशेष सुविधा के अनुसार पिंक सेवा ई—रिक्शा चलाई जाएंगी, जिसका संचालन महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा।
कुम्भ में मैक्रो और माइक्रोलेबल प्लान, एरिया,सेक्टरियल प्लान अन्तर्गत महामण्डलेश्वर नगर,मीडिया सेन्टर,पुलिस लाइन,ट्रेफिक लाइन,रेडियों लाइन,सांस्कृतिक पंडाल,होमगार्ड लाइन,मनोरंजन पार्क,लेजर रो,हैलीापैड आयुष,वेलनेस सेन्टर बनाया जायेगा।
कुल 1454 हेक्टेयर में मेला प्रस्तावित होगा। जिसमें 583 हेक्टेयर मे पार्किंग,874 हैक्टेयर मे एरिया केम्पींग के लिए योजना बनेगी। पूर्व कुम्भ की तुलना में 09 सैक्टर अधिक बनया जाएगा तथा कुल 41सेक्टर मे मेला क्षेत्र के लिए उपयोग किया जायेगा। नवीन सेक्टर के अन्तर्गत शिवालिक नगर, जगजीतपुर,हद्दीपुर गोरीशंकर द्वितीय,कांगडी पार्क,श्यामपुर ऋषिकेश,तपोवन,में पार्किंग सेक्टर बनेगा। इसके अलावा देवपुरा एहतमाल, सप्तसरोवर मेे केम्पिंग के लिए चयनित किया गया।
कुम्भ मेला में दिव्यंगों के लिये इको फ्रेंडली लो फ्लोर बस और दिव्यांग घाट बनाया जाएगा। महिलाओ के लिये पिंक सेवा ई- रिक्शा ,ऑटो चलेगा। इसको स्वयं महिलाएं संचालित करेंगी। बैठक मे अपर मेलाधिकारी,ललित नारायण मिश्र,हरबीर सिंह,एम.एन.ए नरेन्द्र भंडारी, सचिव एच.आर.डी.ए, एसडीएम कुश्म चैहान, वित्त नियत्रंक विरेन्द्र कुमार, नोडल अधिकारी सूचना मनोज श्रीवास्वत आदि उपस्थित रहे।

Share News