चंद्रशेखर जोशी।
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह के ज्वालापुर गोल गुरुद्वारा स्थित कार्यालय का ताला तोडकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। कार्यालय के साथ ही कोचिंग सेंटर भी था जिसे भाजपा जिलाध्यक्ष की पत्नी चलाती थी। वहां भी चोरों ने उत्पात मचाया और जरूरीर सामान चोरी कर ले गए।
भाजपा जिलाध्यक्ष हरजीत सिंह ने बताया कि गोलगुरुद्वारा रोड पर उनका कार्यालय हैं। कार्यालय के साथ ही ओम कोचिंग सेंटर भी है जिसे उनकी पत्नी चलाती हैं। रविवार रात चोरों ने कार्यालय का ताला तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोर कमरे से दस्तावेज, मोहर, बच्चों की फीस आदि चोरी कर ले गए। इस संबंध में हरजीत सिंह की ओर से ज्वालापुर कोतवाली को तहरीर दी गई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ज्वालापुर में एक साथ दो चोरियों से क्षेत्र की जनता सकते मे हैं। इससे पहले दूसरे इलाकों में भी चोरी की वारदात सामने आने से लग रहा है कि कोई गिरोह ज्वालापुर क्षेत्र में घुस आया है।