WhatsApp Image 2021 01 14 at 15.06.47 1 1

पहले स्नान के बाद सामने आई इतनी खामियां/सुझाव, आईजी मेला ने लिया अफसरों से फीडबैक


विकास कुमार।
अमूमन कुंभ मेले के दौरान स्नान पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के बाद प्रशासन में जश्न जैसा माहौल रहता है लेकिन मेला कुंभ आईजी संजय गुंज्याल ने मकर संक्रांति स्नान के अगले ही दिन कुंभ मेला में ड्यूटी करने वलो मातहत अफसरों से फीडबैक लिया और स्नान के दौरान जो कमियां आई थी, उन पर चर्चा। इस दौरान मातहत अफसरों ने कई अहम सुझाव दिए जिन पर अगले स्नान से पहले काम किया जाएगा। 40वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित बैठक में आने वाले स्नानों में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए निम्न सुझावों दिए गए।
——————
# कुछ घाटों पर लाइट की व्यवस्था करने।
# जसवंत घाट की पुलिया की सीढ़ीयों की मरम्मत कराने।
# बड़े सेक्टरों को सबसेक्टर में बांटने।
# व्यापारियों के लिये दोपहिया पार्किंग व्यवस्था बनाने।
# CCTV कैमरों से अनाधिकृत क्षेत्रो में रेहड़ी, फड़, केन विक्रेता पर नजर रखने।
# सभी पुलिस कर्मी के द्वारा ड्यूटी के दौरान फेस शील्ड का उपयोग करने।
# अतिक्रमण मुक्त हो चुकी है जगहों को निरंतर अतिक्रमण मुक्त रखने।
# श्यामपुर कांगड़ी के पास 4.2 ड्यूटी स्थल पर जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिये अलाव की व्यवस्था करने।
# हाई-वे के कट्स को बन्द करने के लिये वैकल्पिक रूप से बैरियर उपलब्ध कराने।
# रात के समय ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के लिये चाय, पानी और अलाव की व्यवस्था करने।
# बैरागी और दक्ष को जोड़ने वाले स्थायी पुल पर दो बड़ी गाड़ी एक साथ नही गुजर सकती हैं इसलिए बगल में एक मोटरेबल अस्थायी पुल का निर्माण करने।
# दूधियाबन के खेतों को नियमानुसार खाली कराकर पार्किंग बनाय जाने।
# श्री यंत्र वाला जाने वाले मार्ग को आनन्दमयी के पास के अतिक्रमण मुक्त करते हुए चौड़ा करने।
# मातृसदन के पास हाथियों से सुरक्षा के लिये वन विभाग की टीम लगाने।
# जल पुलिस, SDRF के लिये जल पुलिस लाइन बनाने। महिला घाट पर महिला जल पुलिस लगाने।
# कूड़े दानों को लगातार खाली कराए जाने ताकि उनकी बम सम्बंधित चेकिंग की जा सके।
# कुम्भ मेला ड्यूटी पर आए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को जनता से व्यवहार करने के सम्बंध में प्रशिक्षण देने।

IMG 20210115 WA0039

————
आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने कहा कि सभी महत्वपूर्ण और उपयोगी सुझावों पर अमल करने हेतु धरातल पर ठोस तैयारी करने के लिये सम्बंधित को डिब्रीफ़िंग में ही निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि कुम्भ का अनुभवी अधिकारी एक दिन पेशवाई और शाही स्नान रुट दिखाने के लिये सभी सम्बंधित अधिकारीगण की मॉर्निंग वॉक की कार्यवाही कराएंगे ताकि सभी को पेशवाई और शाही स्नान के रूट का धरातलीय अनुभव हो सके।

GRP और RPF स्टेशन के अंदर ही ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों के लिये होल्डिंग एरिया बनाये। भीड़ का दबाव बढ़ जाने पर शटल ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को हरिद्वार और ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से बैठा कर बाहर के स्टेशनों पर छोड़ने की कार्यवाही की जाए। इसके अलावा यात्रियों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अलावा मोतीचूर और ज्वालापुर रेलवे स्टेशनों से भी ट्रेन पकड़ने के लिये प्रोत्साहित किया जाए। कुम्भ के लिये रजिस्ट्रेशन फार्म में दिव्यांगों के लिये अलग व्यवस्था की जाए ताकि उनके लिये विशेष व्यवस्था बनाई जा सके। साथ ही साथ कुम्भ मेले के दौरान अपनी सेवाएं देने के इच्छुक अलग-अलग संस्थाओं के लगभग 15 हजार वोलियेन्टर से जनसेवा के कार्य लेने के लिये कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त आईजी कुम्भ के द्वारा मकर संक्रांति के स्नान को सफल, सुरक्षित बनाने के लिये ड्यूटीरत सभी अधिकारी-कर्मचारियों को उत्तम प्रविष्टि प्रदान करने और हर सेक्टर से अच्छी ड्यूटी करने वाले कार्मिकों को नकद पुरस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा भी

Share News