ब्यूरो।
उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में दो बच्चों के पिता ने खुदकुशी कर ली। मामला प्रेम प्रसंग से जुडा बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय निवासी किशनपाल उम्र तीस साल का क्षेत्र की एक ही महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच काफी समय से बातचीत होती थी और लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों में तनाव रहने लगा था और महिला ने उससे बात करना बंद कर दिया था। इससे किशनपाल मानसिक तनाव में रहने लगा था।
बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर युवक ने महिला से बात की और उसे फोन पर जहर खाकर जान देने की धमकी दी। इस पर महिला ने मामले को अनसुना कर दिया और गंभीरता से ना लेते हुए फोन काट दिया। लेकिन बाद में युवक ने जहर खाकर लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। हालांकि बताया जा रहा है कि परिजनों को युवक के कही ओर अफेयर का पता नहीं था और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
