FB IMG 1607863023105

हरिद्वार: भाजपा विधायक के साथ बिना मास्क घूम रहा कर्मचारी नेता निकला कोरोना पॉजिटिव, इनकी होगी जांच


रतनमणी डोभाल।
स्वास्थ्य सेवाओं के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के चुनाव कार्यक्रम में रानीपुर से भाजपा विधायक आदेश चौहान के ईद—गिर्द बिना मास्क परिक्रमा करने वाला कर्मचारी नेता कोरोना संक्रमित निकला। तीन दिन पहले कनखल की राजपूत धर्मशाला में ये कार्यक्रम था, जिसमें कर्मचारी मौजूद थे और इसी भाजपा विधायक आदेश चौहान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे, जहां कर्मचारी नेता दिनेश लखेड़ा बिना मास्क में उनके साथ घूम रहे थे। यही नहीं विधायक आदेश चौहान को ज्ञापन सौंपते हुए भी कर्मचारी नेता ने मास्क नहीं पहना था। कार्यक्रम के अगले दिन कर्मचारी नेता दिनेश लखेड़ा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं कर्मचारी नेता को एक होटल में आइसोलेट किया गया है।  इस कार्यक्रम में ​कर्मचारी नेता दिनेख लखेड़ा को कर्मचारी संघ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

FB IMG 1607863033080
कर्मचारी नेता दिनेश लखेड़ा ब्लड बैंक हरिद्वार में तैनात है और फेसबुक पर भी वो सक्रिय रहते हैं। उन्होंने विधायक आदेश चौहान के साथ भी कार्यक्रम में अपने फोटो शेयर किए थे। जिसमें वो विधायक मास्क पहने हुए दिख रहे हैं जबकि कर्मचारी नेता ने मास्क नहीं पहना है। हालांकि कार्यक्रम में कौन—कौन लोग थे और क्या उनकी जांच की जाएगी, इस बारे में स्वास्थ्य विभाग लखेड़ा के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रहा है और इन सभी को आइसोलेट होने के लिए भी कहा गया है। सीएमओ डा. शंभू नाथ झा ने बताया कि कर्मचारी नेता दिनेश लखेड़ा जिस कार्यक्रम में थे उसमें उपस्थित सभी लोगों को ए​हतियात बरतने के लिए कहा गया है। साथ ही दिनेश लखेड़ा के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिनेश लखेड़ा को बिना मास्क पहनने में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए थी। स्वास्थ्य विभाग सबको जागरूक कर रहा है और ऐसी लापरवाही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ही करेंगे तो इससे गलत मैसेज जाएगा।

Share News