IMG 20181215 WA0007

भेल में फिर घुसा हाथियों का झुंड, राहगीरों ने ली सेल्फी, लोग दहशत में


चंद्रशेखर जोशी।
भेल की आवासीय कॉलोनी सेक्टर वन के जंगलों मेंएक बार फिर हाथी आ धमके। बताया जा रहा है कि हाथियों का एक झुंड शनिवार शाम मेटीरियल गेट के पास आ गया। इसके बाद हाथियों को देखने के लिए राहगीरों का तांता लग गया। हाथियों के साथ सेल्फी लगाने के लिए काफी भीड जुट गई। देखते ही देखते बडी संख्या में लोग वहां जमा हो गए।
वन विभाग को मामले की जानकारी लगने पर लोगों को वहां से हटाया और किसी तरह हाथियों को वापस जंगल में भगाया। हाथियों के आने से लोग दहशत में है और वन विभाग से कार्रवाई की मांग की है। हरिद्वार वन प्रभागीय अधिकारी आकाश वर्मा ने बताया कि हाथी मै​टीरियल गेट के पास देखा गया। लोग वहां जमा हो गए थे। हाथियों को वहां से हटा दिया गया है। साथ ही वन विभाग की टीमें भी लगाई गई हैं।

IMG 20181215 WA0008
इससे पहले इसी इलाके में गुलदार को भी देखा गया था। गुलदार को पकडने के लिए वहां पिंजरा भी लगाया हुआ है। कुछ दिन पहले ही यहां से तीन साल के गुलदार को पकडा गया था। जबकि पिछले माह हाथी को भी यहां पकडर चीला रेंज में भेजा गया था।

 

Share News