चंद्रशेखर जोशी।
उत्तराखण्ड पुलिस लगातार कोरोना के खिलाफ लडाई में नित नए उदाहरण पेश कर रही है। कुछ पुलिसकर्मियों ने अपनी शादी टाली तो कई परिवार में बीमार सदस्यों को छोडकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। इसी क्रम में अब टिहरी गढवाल के देवप्रयाग थाने की पुलिस ने मिसाल कायम की है। यहां थाना क्षेत्र में स्थित सभी 101 गांवों में रहने वाले असहाय, गरीब परिवारों के अलावा बुजुर्गों और विधवाओं के लिए राशन का प्रबंध अपने खर्चे से करने का फैसला किया है। यही नहीं इन परिवारों को चिकित्सीय सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि थाने में सभी खर्चा थाने में तैनात पुलिसकर्मी आपस में मिलकर उठाएंगे। इसके लिए थाना प्रभारी ने अपने स्तर से 13 गांवों को गोद लेने का ऐलान किया है, जबकि यहां तैनात 24 सिपाही दो—दो गांव को गोद लेंगे। इसके अलावा पांच दारोगा आठ—आठ गांवों की देखरेख करेंगे। उन्होंने बताया कि ये सभी अपने वेतन से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मित्र पुलिस इस आपदा की घडी में अपना फर्ज निभाने के साथ—साथ सामाजिक दायित्व भी निभा रही है। इसी क्रम में ये फैसला लिया गया है। वहीं सभी गांव वाले इस काम की तारीफ भी कर रहे हैं।
