uttrakhand scholarship scam officer got notices

कर्मचारी ने फर्जी सेंटर खोलकर हड़पी छात्रवृत्ति, पत्नी सहित गिरफ्तार, 10 कॉलेजों पर भी मुकदमा


चंद्रशेखर जोशी।
समाज कल्याण विभाग में बतौर कम्यूटर आॅपरेटर तैनात कर्मचारी को एससी—एसटी स्कॉलरशिप घोटाले में पत्नी सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि कर्मचारी ने अपनी पत्नी के नाम से फर्जी स्टडी सेंटर खोल कर छात्रवृत्ति हासिल कर ली। जबकि​ जिस संस्थान से सेंटर की मान्यता दिखाई गई थी, वो भी फर्जी पाई गई है। हालांकि अभी भी जांच जारी है। वहीं दूसरी ओर एसआईटी ने हरिद्वार के दस शिक्षण संस्थानों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। इन सभी पर करीब 13 करोड से अधिक की छात्र वृत्ति हासिल करने का आरोप है।
एसआईटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सुभाष पुत्र बाबू राम निवासी पनियाला रूडकी हरिद्वार, जो कि समाज कल्याण विभाग नारसन ब्लॉक में बतौर कम्यूटर आॅपरेटर के पद पर तैनात है, ने किरण इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी तांसीपुर रूडकी खेाला था जिसे मानव भारती यूनिवर्सिटी सेालन हिमाचल प्रदेश से संबंधित बताया था। इस आधार पर संस्थान ने करीब सोलह लाख उनहत्तर हजार की छात्रवृत्ति राशि ले ली थी। जांच में ये पाया ​गया कि ये सेंटर सिर्फ कागजों में चल रहा था। ना तो इसमें पढाई हुई और ना ही किसी ने एडमिशन लिया। संबंद्धता के दस्तावेज भी फिलहाल फर्जी प्रतीत हो रहे हैं। जिन छात्रों का एडमिशन दर्शाया गया था वो भी फर्जी था। इस आधार पर सुभाष और उसकी पत्नी किरण देवी को गिरफ्तार कर लिया है।

———————
इन दस शिक्षण संस्थानों पर हुआ मुकदमा
एसआईटी ने जांच के दौरान दस नए शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
— रानीपुर प्राइवेट आईटीआई, भेल एनसिलरी एस्टेट रानीपुर हरिद्वार,
— ओम संतोष पैरा​मेडिकल प्राइवेट आईटीआई गांव रोहालकी, भगवानपुर, हरिद्वार
—कृष्णा इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी, प्रहलादपुर, लक्सर हरिद्वार
— कृष्णा इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्ट्टियूट भगवानपुर हरिद्वार
— भारती प्राइवेट आईटीआई पिरान कलियर, मानूबास, हरिद्वार
— भारतीय महाविद्यालय आशादीप कॉम्पलेक्स, सिविल लाइन रूडकी हरिद्वार
— गुरु नानक एजुकेशन ट्रस्ट ग्रुप आफ इंडस्ट्रियल खेरी, सिकोहपुर, परगना भगवानपुर
— रूडकी बिजनेस स्कूल, प्रह्लादपुर, लक्सर हरिद्वार
— बीआरडी प्राइवेट आईटीआई माइलस्टोन, रूडकी हरिद्वार
— रूबराज इंस्ट्टियूट आॅफ एडवांस स्टडीज, शाहपुर शीतलाखेडा हरिद्वार

इन सभी कॉलेजों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सभी कॉलेजों के खिलाफ करीब 13 करोड के गबन का आरोप है।

Share News