DSC 0365

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आचार्यकुलम की छात्र को मिला पुरस्कार


ब्यूरो।
ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 14 दिसम्बर को राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन नई दिल्ली में हुआ। इस प्रतियोगिता में स्कूल स्तर पर लगभग 90 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पूरे भारत में राज्य स्तर से लगभग 300 छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के लिए किया गया। इन सभी चयनित छात्र-छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में आचार्यकुलम् की छात्र रमा शर्मा कक्षा 6 को तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया जिसे लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्र महाजन ने 25 हजार का चैक देकर सम्मानित किया। इसके अलावा पी. सैश्मा कक्षा 6 तथा आदिशा ग्रोवर कक्षा 8 को सांतवना पुरस्कार के रूप में 10 हजार का चैक दिया गया। इस अवसर पर टी.एच.डी.सी. ऋषिकेश के विजय गोयल निदेशक क्रमिक, यू.सी. कनौजिया महाप्रबंधाक, श्री एन. के. प्रसाद नोडल अधिकारी व संजीव नौटियाल वरिष्ठ क्रमिक अधिाकारीगण आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय लौटे प्रतिभागियों के साथ मौजूद रहे कला शिक्षक श्री संजय जयसवाल को आचार्यकुलम् के निदेशक महोदय श्री एल.आर. सैनी जी ने बधााई देते हुए कहा कि चित्रकला से जीवन का रूपान्तरण होता है जो हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है। संस्थान की प्राचार्या सुश्री वन्दना मेहता जी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा बहन ऋतम्भरा जी ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते उनका उत्साहवर्धान किया।

Share News