राजीव नामदेव, लक्सर।
लक्सर में गंगा किनारे बिना अनुमति के चल रहा स्टोन क्रेशर को प्रशासन ने सीज कर दिया है। प्रशासन की नींद भी देहरादून पहुंची शिकायत के बाद टूटी है। इतना ही नहीं अनुमति ना होने के बाद भी स्टोन क्रेशर मालिक ने बोल्डर जमा करना शुरू कर दिया था।
शासन से स्वीकृती के बगैर ही भिक्कमपुर क्षेत्र में स्टोन क्रशर आरंभ कर दिया गया। मामले की शिकायत मिलने के बाद केन्द्रीय प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड व खनन विभाग तथा तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने क्रशर की जांच की जांच में यंहा अनियमितता पाये जाने पर क्रशर को सीज कर दिया गया। लक्सर क्षेत्र के भिक्कमपुर क्षेत्र में लिमरा इंड्रस्टीज के नाम से स्टोन क्रशर का निर्माण कार्य चल रहा है। क्रशर का कार्य अभी निर्माणाधीन है इस बीच मामले को लेकर केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व शाासन को शिकायत की गई थी। शिकायत पर शासन की ओर से कारवाई के आदेश दिये गये थे।
शासन के आदेश पर रविवार को तहसीलदार गोपाल सिंह, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रिय अधिकारी डा0 अंकुर कंसल के नेतृत्व में तहसील प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, राजस्व विभाग तथा खनन विभाग की संयुक्त टीम ने क्रशर का निरीक्षण किया। तहसीलदार गोपाल सिंह ने बताया कि क्रशर अभी निर्माणाधीन है निरीक्षण में पाया गया कि अभी तक क्रशर के संचालन को लेकर शासन की ओर से कोई स्वीकृती नही दी गई थी। बावजूद इसके क्रशर का निर्माण चल रहा था। इसके साथ ही यंहा खनन का अवैध भंडारण भी किया गया था। इसके अलावा भी मौके पर कई दूसरी अनियमितताऐं मिली। जिस संयुक्त टीम द्वारा जांच निरीक्षण के बाद क्रशर को सीज कर दिया गया।
एस डी एम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देश पर जांच करायी गई थी। जांच में क्रशर के संचालन को लेकर शासन से स्वीकृती नही होने तथा दूसरी कई अनियमितताऐं सामने आयी। जिसके बाद क्रशर को सीज कर दिया गया। निरीक्षण के बाद जांच रिर्पोट तैयार कर शासन को भेजी जा रही है। अन्य स्टोन क्रशरों की भी जांच कराई जा रही है। अनियमितता मिलने पर कारवाई की जायेगी।
