WhatsApp Image 2020 12 01 at 17.17.53

चार दिसम्बर को हरिद्वार के इन केंद्रों पर होगी डीएलएड परीक्षा, क्या है तैयारी पढिए


रतनमणी डोभाल।
चार दिसम्बर को डीएलएड प्रवेश परीक्षा हरिद्वार के 13 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इन केंद्रों पर तैयारियों को लेकर मंगलवार को परीक्षा के नोडल सेंटर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में सभी 13 केंद्रों के व्यवस्थापकों को ट्रेनिंग दी गई।
जिन केंद्रों में परीक्षा होनी हैं उनमें कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर, भल्ला इंटर कॉलेज मायापुर, डा. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज कनखल, ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर, म्युनिसिपल इंटर कॉलेज ज्वालापुर, आनंदमयी सेवा सदन महिला इंटर कॉलेज हरिद्वज्ञर, सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर और सेक्टर दो बीएचईएल, शकुंतला शास्त्री महिला इंटर कॉलेज सतीकुंड कनखल, एसएमएसडी इंटर कॉलेज कनखल, गुरुराम राय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सीतापुर और आदर्श शिशु निकेतन इंटर कॉलेज धीरवाली हरिद्वार शामिल हैं।

WhatsApp Image 2020 12 01 at 17.17.54
परीक्षा की नोडल केंद्र प्रभारी पूनम राणा ने बताया कि चार दिसंबर को होने वाली डीएसएड प्रवेश परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। सभी 13 व्यवस्थापकों को ट्रेनिंग दी गई है और आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई। परीक्षा में नोडल अधिकारी बनाए गए खंड शिक्षा अधिकारी अजय चौधरी ने भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस दौरान ज्वालापुर कन्या इंटर कॉलेज की परीक्षा प्रभारी अनु सिंह व सहायक श्वेता सिंह, प्रशासनिक अधिकारी प्रकाश गैरोला सहित आदि व्यवस्थापक मौजूद रहे।

Share News