Covid deaths in Uttarakhand

कोरोना: 122 मौत, हरिद्वार में 1354 पॉजिटिव केस, हरिद्वार के इन इलाकों में बढ रहा संक्रमण


विकास कुमार।
गुरुवार को राज्य में 122 लोगों की मौत हुई। जबकि 7127 नए केस रिपोर्ट किए गए। अब राज्य में 78 हजार 304 एक्टिव केस हो गए हैं। देहरादून में 2094 केस मिले जबकि हरिद्वार में 1354 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं मौतों के मामले में आज भी सुशीला तिवारी में 15 मौतें दर्ज की गई हैं। जबकि दून मेडिकल कॉलेज में 11 मौत हुई हैं।

———————————————
हरिद्वार के इन इलाकों में बढा संक्रमण
वहीं हरिद्वार में गुरुवार को 1354 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि चार हजार लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इतनी कम सैंपलिंग में भी ज्यादा लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आना बता रहा है कि हरिद्वार में संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार के शहरी, बहादराबाद क्षेत्र के अलावा रूडकी बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहा है। हरिद्वार अर्बन में जहां 157 केस मिले, वहीं बहादराबाद में 242 और रूडकी में 668 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। क्षेत्रों की बात करें तो शिवालिक नगर और बीएचईएल सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका है। शिवालिक नगर में 43 जबकि बीएचईएल में 64 पॉजिटिव केस मिले। इसके अलावा ज्वालापुर में 23, इब्राहिमपुर में 17, मंगलौर में 13, रामपुर में 13 और सिवर लाइन रूडकी में 23 केस मिले हैं।

खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें : 8267937117

Share News