81 death in uttarakhand 14 death by black fungus

कोरोना: केस कम हुए लेकिन मौतें जारी, ब्लैक फंगस से भी अब तक 14 की मौत, 155 केस मिले


चंद्रशेखर जोशी।
उत्तराखण्ड में कोरोना की दूसरी लहर शांत हो रही है। गुरुवार को 2146 नए मामले सामने आए। जबकि मौतों का आंकड़ा अभी भी बढा हुआ है। गुरुरवार को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 81 लोगों ने दम तोडा। हालांकि ठीक होने वाली मरीजों की संख्या 6306 रही। सबसे ज्यादा 15 मौत एम्स ऋशिकेश अस्पताल में दर्ज की गई। जबकि सात मौत दून मेडिकल कॉलेज और छह मौत डा. सुशीला तिवारी हल्द्वानी में हुई है। हरिद्वार में भी चार मौत दर्ज की गई है। अब तक देहरादून में कुल 3080 मौत हो गई है जबकि हरिद्वार में 807 व नैनीताल में 851 मौतें दर्ज की गई है।

:::::::::::::::
ब्लैक फंगस के मामले 155 हुए, 14 की मौत
वहीं घातक रोग ब्लैक फंगस के मामले भी बढ गए हैं। अभी तक राज्य के विभिनन अस्पतालों में 155 मरीज भर्ती हुए हैं, जिनमें से 14 की मौत हो चुकी है। जबकि 13 लोग इलाज कराकर अस्पाल भी लौट चुके हैं। इनमें से सबसे जयादा मरीज 99 मरीज एम्स अस्पताल में भर्ती हुए हैं। जबकि जोली ग्रांट में बीस और महंत इंद्रेश में दस मरीज इलाज के लिए पहुंचे हैं।

read this also हरिद्वार: मां की मौत के बाद 13 साल की मासूम को पिता ने बनाया हवस का शिकार, ऐसे खुला मामला

व्हट्सएप पर खबरों को पाने के लिए हमें मैसेज करें : 8267937117

Share News