Kumbh mela Haridwar 2021

प्रदेश में 1109 कोरोना केस, पांच की मौत, हरिद्वार में नौ से 15 तक सभी स्कूल—कोचिंग सेंटर बंद


विकास कुमार।
प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढते जा रहे हैं। बुधवार को ये आंकडा 1109 तक पहुंच गया। जबकि पांच लोगों को कोरोना के कारण अपनी जान गंवानी पडी। उधर, हरिद्वार ओर देहरादून में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए। देहरादून में ये आंकडा जहां पांच सौ को पार कर गया। वहीं हरिद्वार में भी 321 केस सामने आए। जबकि नैनीताल में भी सौ से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए।

—————————————————
हरिद्वार में नौ से 15 तक सभी सकूल कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश
उधर, हरिद्वार में कुंभ मेले के शाही स्नान पर देश विदेश से आने वाली भारी भीड को देखते हुए हरिद्वार में नौ से 15 अप्रैल तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद करने के आदेश जिलाधिकारी सी रविंशकर ने दिए हैं। इस बीच सभी कोचिंग क्लास और सेंटर भी बंद रखें जाएंगे। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि केवल कोचिंग सेंटर और स्कूल सरकारी व निजी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं इसके अलावा सब कुछ खुला रहेगा। वहीं सिडकुल व अन्य औद्योगिक इलाकों में भारी वाहनों के साथ—साथ ज्वलनशील पदार्थों को लाने ले जाने वाले वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें : 8267937117

Share News