IMG 20210409 WA0056

निगम देहरादून में रात्रि कर्फ्यू, हरिद्वार में 30 अप्रैल तक स्कूल बंद, पढ़े सरकार के सभी निर्णय


देहरादून।

राज्य कैबिनेट ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए गैरसैण कमिश्नरी वाले पूर्व सरकार के निर्णय को स्थगित कर दिया है। साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए देहरादून नगर निगम क्षेत्र में रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। वही हरिद्वार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 30 अप्रैल तक कक्षा 1 से 12वीं तक सभी स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है । यह यह फैसला जनपद देहरादून और नैनीताल के कुछ इलाकों में भी लागू रहेगा। हालांकि 10वीं और 12वीं की बोर्ड की कक्षाएं चलती रहेंगी।

पढ़े सभी निर्णय—-

1- गैरसैंण कमिंशनरी वाला निर्णय स्थगित किया गया, पूर्व सरकार ने लिया था निर्णय, जनभावनाओं का सम्मान करते हुए निर्णय स्थगित किया गया,

2- देहरादून नगर निगम क्षेत्र में लगेगा नाइट कर्फ्यू, रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू,

3 – 30 अप्रैल तक कक्ष 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद किये गए,

इसमें देहरादून जनपद में चकराता कालसी को छोड़,

सम्पूर्ण हरिद्वार जनपद ,

नैनीताल नगर पालिका, नगर निगम हल्द्वानी में स्कूल बंद रहेंगे,
4- मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिली,

2 लड़कियो के जन्म होने पर महालक्ष्मी किट का लाभ दिया जाएगा,

1 किट की कीमत साढ़े 3 हजार रुपये होगी,

5 – कोविड 19 के चलते कुम्भ में होने वाली खरीद के लिए प्रोक्यूमेंट रूल में छूट की सीमा 6 माह ओर बढ़ाई गयी,
6 – ग्राम पंचायतों में भवन निर्माण या जीर्णोद्धार का होगा काम, हर ग्राम पंचायत में बनेगा पंचायत भवन , 3 साल में हर ग्राम पंचायत में बनेगा भवन, 25 प्रतिशत धन पंचायतों के स्त्रोत से वहन होगा, 2338 ग्राम पंचायतों में भवन बनेगा,
7-राज्य में प्लास्टिक पार्क बनेगा, केंद्र और राज्य मिकलर बनाएगा पार्क, 40 हेक्टयर पर बनेगा प्लास्टिक पार्क, जमीन हस्तांरण में स्टाम्प शुल्क नही लिया जाएगा,

सितारगंज में बनेगा प्लास्टिक पार्क, उधोग विभाग से सिडकुल को जमीन ट्रासंफर होगी,
8 – लैब टेक्नीशियन के 168 पदों को रिएप्रुमेंट किया जाएगा ,
9 – जल विद्युत परियोजना के लिए 1 करोड़ मंजूर, इस धन से भूकम्प अध्ययन, तकनीकी सेवा, हयड्रोनिक अध्ययन का काम किया जाएगा,
10 – विद्यालयी शिक्षा नियमावली में संशोधन, वोकेशनल एजुकेशन में अभ्यर्थी को सर्टिफिकेट देने का होगा प्रावधान, धारा 91 में एक ओर संसोधन किया गया, सरकारी मृतक नाम की जगह पर मृतक सेवक लिखा जाएगा,
: बोर्ड एग्जाम 10 वीं ओर 12 वीं के छात्रों के लिए खुले रहेंगे स्कूल,
: 11- गेंहू का एमएसपी हुआ निर्धारित, 1975 होगा एमएसपी, 20 बोनस मिलेगा, 2.2 लाख मैट्रिक टन गेंहू की होगी खरीद,
: 12- चिटफण्ड कम्पनियों पर पांबन्धी लगाने के लिए बने रूल को मिली कैबिनेट की मंजूरी।

Share News