IMG 20210407 WA0112

कोरोना इम्पेक्ट: बिजली—पानी बिलों को माफ करने के लिए आंदोलन करेगा जनसंघर्ष मोर्चा


विकास कुमार।
बुधवार को जन संघर्ष मोर्चा ने गीता मन्दिर कनखल में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें एडवोकेट राजेश धीमान ने कई साथियों सहित मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर मोर्चा अध्यक्ष गुलशन खत्री ने कहा कि सरकार किसी भी पार्टी की हो समाजिक संस्थाएं भी विपक्ष कि भूमिका निभाते हुए सरकार अच्छे कार्यों की सराहना व जनविरोधी कार्यों का विरोध करते रहे हैं परंतु अब ये कालांतर की बाते बन गई है पिछले कुछ समय से विपक्षी राजनीतिक पार्टियों सहित समाजिक संस्थाओं ने अपनी भूमिका से हाथ खींच लिए हे तथा सत्ता पक्षा के सामने समर्पण कर दिया ,जन विरोधी कार्यों का विरोध करते हुए ये सभी संस्थाएं डरने लगी हे कहीं उनपर भी देश द्रोही का स्लोगन ना लग जाए जिसके परिणाम स्वरूप सरकार हट धमिता पर उतर जो अच्छा लगे करने लगी हे आज आमजन के अधिकार प्राथमिक शिक्षा,चिकित्सा,रोजगार के क्षेत्र में अकाल सा पड गया है ओर हम लोग हिन्दू—मुस्लिम देशभक्त—देशद्रोही, भगत—चमचा आदि खेलों में व्यस्त हो गए आज की बैठक मोर्चा की अंगड़ाई हे जो आगे चलकर जन समस्याओं,मंहगाई ,रोजगार,शिक्षा,को लेकर आंदोलन बनेगी ।
मोर्चा में सम्मिलित हुए एडवोकेट राजेश धीमान ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की का रास्ता वहां के युवा तेयार करते हैं परंतु दुखद की बीजेपी को सत्ता तक पहुंचाने वाला युवा ही आज इसकी कीमत भुगत रहा हे रोजगार कि बात करें या शिक्षा,चिकित्सा की हर क्षेत्र को सरकार ने व्यापार बना दिया है जहां जमकर आमजन का शोषण हो रहा है सरकार की घोषणाएं सिर्फ जुमले साबित हो रहे हैं कोरोना काल के पुराने जख्म अभी भरे नहीं की पुनः कोरोना ने दस्तक देकर आमजन की चिंताएं बढ़ा दी सरकार को चाहिए को इस त्रासदी काल कि स्कूल फीस,बिजली पानी बिल माफ करने के साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में राहत देते हुए राजधर्म निभाए अन्यथा सरकार को नींद से जगाने के लिए मोर्चा सड़क पर उतरेगा । बैठक का संचालन करते हुए प्रवक्ता राजेश बादल ने कहा कि भले ही समाजिक संस्थाओं ने सत्ता पक्ष के सामने समर्पण कर दिया हो परंतु मोर्चा पुनः अपने पुराने रूप में लौटकर जन विरोधी कार्य पर सरकार का विरोध करेगा उन्होंने कहा कि अभी तो ये अंगड़ाई हे आगे ओर लड़ाई हे उपाध्यक्ष,अनिल ठाकुर,सुंदर उपाध्याय,राजन शर्मा, संदीप पारचा, एस एन शर्मा,रमेश वर्मा,राकेश वर्मा आदि ने मोर्चा में आए मित्रो का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

Share News