corona update uttarkhand

कोरोना: 137 मौत,9642 केस, अब इन दो जनपदों में बढ़ा संक्रमण, इन चार अस्पतालों में सबसे ज्यादा मौतें


विकास कुमार।
कोरोना ने एक बार फिर उत्तराखण्ड में रिकार्ड तोडा है। शुक्रवार को उत्तराखण्ड में 9642 मामले दर्ज किए गए। जबकि मरने वालों की संख्या 137 तक पहुंच गई। गुरुवार को 151 लोगों की मौत हुई थी। वहीं देहरादून में अभी भी सबसे ज्यादा कोरोना के केस आ रहे हैं। यहां दस हजार टेस्ट हुए जिनमें से करीब चार हजार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं देेहरादून के बाद नैनीताल व उधम सिंह नगर में संक्रमण बढा है। नैनीताल में 1342 मामले दर्ज किए गए जबकि उधम सिंह नगर में 1286 केस आए। वहीं हरिद्वार में 768 केस मिले हैं।

:::::::::::::::::::::::
इन अस्पतालों में हुई सबसे ज्यादा मौतें
कोरोना से मरने वालों की बात करें तो सबसे ज्यादा 24 मौत डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हलद्वानी में हुई है। इसके बाद 22 मौत दून मेडिकल कॉलेज, 12 मौत एम्स, दस जोली ग्रांट, पांच मैक्स अस्पताल में हुई हैं।

Share News