भैरव सेना प्रमुख पर तीसरा मुकदमा, HRDA के नाम पर ब्लैकमे​लिंग में व्यापारी ने कराया केस

12 साल के बच्चे का अपहरण, इतने लाख मांगी गई फिरौती


विकास कुमार।

ऋषिकेश थाना कोतवाली क्षेत्र 12 साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्चे की बरामदगी के लिए 5 टीमें गठित कर दी है आरोप पीड़ित परिवार का मकान बनाने वाले राजमिस्त्री भोला निवासी चंपारण बिहार हाल निवासी ऋषिकेश पर लगा है जिसने बच्चे को अगवा कर परिजनों से ₹1500000 की फिरौती मांगी है ऋषिकेश पुलिस ने बताया कि बच्चे के पिता एम्स ऋषिकेश अस्पताल में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के तौर पर काम करते हैं फिलहाल परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर बच्चे की बरामदगी के प्रयास किया जा रहे हैं.
परिजनों ने बताया कि भोला नाम के एक राज मिस्त्री जिसने करीब 1 वर्ष पूर्व लगभग 6 माह तक मेरे मकान में कार्य किया था। आज मेरे घर आया और मेरे पिताजी को  बताकर मेरे 12 साल के लड़के को अपने साथ कुछ खाने पीने का सामान दिलाने के बहाने ले गया, जो वापस नहीं आया। इसके बाद मैंने अपने नंबर से भोला का नंबर मिलाया तो उसने मेरा फोन नहीं उठाया। कुछ समय पश्चात जब अपनी पत्नी के नंबर से फोन किया तो उसने फोन उठा लिया और कहा कि तुम्हारा बेटा मेरे कब्जे में है मैंने तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लिया है। 2(दो) घंटे के अंदर ₹ 15 लाख का इंतजाम करो और पुलिस को बताया तो तुम्हारा बेटा नहीं मिलेगा। दोबारा पत्नी के नंबर से फोन कर भोला को बोला कि मेरे पास ₹ 15 लाख नहीं है तो उसने बोला कि 13 लाख से कम नहीं होगा, तब मैंने उसको कहा कि मैं पैसों का इंतजाम कर रहा हूं।

Share News